♥️Bhagat Singh ♥️

सर पर पगड़ी , मुख पर तेज़
देखते ही जिसको हो दुश्मन अचेत

आंखो में लाली तेरे ,दिखे दौड़ता खून
पर है असल में वो भारत माता का जुनून

तेरे मूछो के काले साए से दुश्मन घबराए
बस इनसे ही भारत माता को आप छाओ में लाए

चमके जो ललाट तेरा चौंधिया जाती आँख दुश्मन की
बन कर रोशनी हर घर की अाज है जो चमकी

तेरा बलिदान है अमूल है हमको फक्र
अब तो दिल में है यही दुआ है आप बन जाए अमर

Jai Hind

https://www.instagram.com/p/BqweUP_FccpTsQOMJaK94tHSxMGLnzo6F-Kuuo0/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=13jngl00s2jdl

Leave a comment